संस्थान का संक्षित इतिहासः
स्थापना :- 10-03-1982 अधिग्रहन :- 18-12-1992
संस्थान का संक्षित इतिहासः-
बिहार राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद्, पटना द्वारा अस्थायी मान्यता दिनांक 03.01.1984 को प्राप्त है।
संस्थान के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दिनांक 29.03.1984 को प्राप्त है।
दिनांक 24.01.1985 को स्थायी मान्यता प्राप्त हुई।
संस्थान पर परीक्षा केन्द्र रहा जहॉ बिहार के विभिन्न कॉलेजों एवं संस्थानों के छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए।
तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री का आदेश पत्रांक 133 ; दिनांक 23.01.1991 जिसके द्वारा संस्थान के एसेट्स एवं लाईबीलिटिज का चार्ज जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी, रोहतास द्वारा लिया गया।
माननीय न्यायालय में हुए समझोते के तहत दिनांक 18.12.1992 को अधिसूचना निर्गत हुई।
तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं आयुक्त सह सचिव के आदेशानुसार दिनांक 12.01.1993 को स्क्रीनिंग कमिटी का गठन हुआ।
दिनांक 13.01.1993 को विभाग द्वारा संस्थान को जांच हेतु पत्र भेजा गया।
स्थल निरीक्षण स्क्रीनिंग कमिटी द्वारा संस्थान के कर्मचारियों पदाधिकारियों, भवनों एवं अन्य उपस्करों का जांच 18.01.1993 में हुआ जिसको रिपोर्ट है। तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा संचिका संख्या 16एम-1-20/93 में 13 लाख रूपया था जिसे कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु आवंटन भेजने का आदेश दिया गया।